प्रदेश के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 11 जिलों में भारी बारिश का येलो और अन्य जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी…

प्रदेश के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 11 जिलों में भारी बारिश का येलो और अन्य जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी…

रायपुर। प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने आज बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, धमतरी, कांकेर इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। आंधी चल सकती है। भारी बारिश हो सकती है।

कोंडागांव, सुकमा, बस्तर, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, रायगढ़, मुंगेली इन 11 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने, आंधी चलने और भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बाकी जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने, आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान की बात करें तो बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।

इस महीने केवल बलरामपुर में ही अच्छी बारिश हुई है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में मानसून की तीव्रता कम रही है। ब्लू कोड – अच्छी बारिश, यलो कोड – बहुत कम बारिश, रेड कोड – कम बारिश।

बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश

पिछले 36 घंटों की बात करें तो छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। बस्तर और बिलासपुर संभागों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम-मध्य और इससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण अगले एक सप्ताह तक एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

1 अगस्त से 13 अगस्त के बीच 141 मिमी बारिश

ओवर ऑल इस माह की बारिश की बात करें तो 1 से 13 अगस्त के बीच 166.7MM पानी बरसना चाहिए था, लेकिन अब तक केवल 64.0 MM ही पानी बरसा है। यानी सामान्य से लगभग 62 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

1 जून से अब तक 678 मिमी बरसा पानी

1 जून से अब तक प्रदेश में 678 मिमी बारिश हो चुकी है। बलरामपुर में सबसे ज़्यादा 1113.5 मिमी बारिश हुई है। बेमेतरा में सबसे कम 336.4 मिमी बारिश हुई है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!