बॉयफ्रेंड के लिए चोर बनी गर्लफ्रेंड! सुने मकान से उड़ा लिए दो लाख रुपए… कांकेर। जिले में अजब-गजब मामला सामने सामने आया है, यह एक गर्लफ्रेंड ने अपने बायफ्रेंड को गिफ्ट में बाइक खरीदने देने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. प्रेमिका ने एक सूने मकान से 95 हजार कैश समेत 2 लाख के जेवर की चोरी की थी. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कांकेर जिले के हल्बा चौकी क्षेत्र का है. मामले का खुलासा पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त को हल्बा चौकी अंतर्गत डूमरपानी गांव के रहने वाले कन्हैया पटेल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि सूचना मिली कि करुणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा चोरी के दिन संदिग्ध अवस्था में गांव में घूम रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपी प्रेमी-प्रेमिका से कड़ाई से पूछताछ किया. चोरी की रकम और 2 लाख के जेवर बरामदआरोपी गर्लफ्रेंड करुणा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को बाइक खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होने पर दोनों ने मिलकर अपने परिचित के घर पर चोरी करने की योजना बनाई. बसूला से कमरे का ताला तोड़ी और नकद पैसा और जेवर की चोरी की. पुलिस ने चोरी की रकम 95 हजार कैश और 2 लाख के जेवर बरामद किया है. Post Views: 129 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 5 निरीक्षक समेत 277 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश CG “प्रेमिका बनी चोरनी” : बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए 2 लाख की चोरी, फिर इस तरह से आयी पकड़ में..