CG Breaking News : 3 करोड़ के ड्रग्स केस में नया अपडेट, 8 और गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की जांच जारी

CG Breaking News : 3 करोड़ के ड्रग्स केस में नया अपडेट, 8 और गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की जांच जारी

रायपुर : राजधानी रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है। 3 करोड़ रुपये मूल्य के काले नशे के मामले में पुलिस ने सोमवार को 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके साथ ही इस केस में अब तक कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी न केवल ड्रग्स का सेवन करते थे, बल्कि उसका अवैध व्यापार भी करते थे।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी एक संगठित ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थे, जो पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स को छत्तीसगढ़ और खासकर रायपुर में सप्लाई कर रहा था। इससे पहले पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस सिंडिकेट का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर किया था। उस समय सामने आया था कि नेटवर्क में शामिल कुछ लोग सिंडिकेट के लिए ‘कुरियर बॉय’ की तरह काम करते थे, जो पैकेज में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। नए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।

रिमांड पर लिए गए एक ड्रग्स पैडलर ने खुलासा किया कि रायपुर में इस नेटवर्क के करीब 300 से ज्यादा ग्राहक हैं, जिनमें कॉलेज छात्र, युवा पेशेवर और कुछ कारोबारी भी शामिल हैं। पुलिस इन सभी की सूची तैयार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में इस मामले में एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हो सकता है। ड्रग्स नेटवर्क की पूरी चेन को तोड़ने के लिए रायपुर पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) भी मिलकर जांच कर रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!