छत्तीसगढ़ राशन घोटाला: 7,891 टन चावल गायब, 19 संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज…. रायपुर। खाद्य विभाग के आदेश के परिपालन में 31 मार्च 2024 की स्थिति में प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित 13,779 उचित मूल्य दुकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन के उपरांत 894 दुकानों में कुल 7,891.73 टन चावल की कमी पाई गई। जिन दुकानों में बचत स्टॉक में कमी पाई गई, उनके विरुद्ध विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है जिसके अंतर्गत 101 दुकानों के आबंटन को निलंबित किया गया, 72 दुकानों का आबंटन निरस्त किया गया, 19 दुकानों के संचालकों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई तथा 194 दुकानों के विरुद्ध वसूली हेतु आर.आर.सी. जारी किया गया है। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस प्रकार के निरीक्षण और सत्यापन की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। Post Views: 134 Please Share With Your Friends Also Post navigation ऑर्थो पेशेंट की मौत पर बवाल, ओम हॉस्पिटल पर लापरवाही के गंभीर आरोप डीडी नगर थाना में प्रदर्शन, डायरेक्टर के कारोबारी रोल पर भी उठे सवाल CG : स्वास्थ्य विभाग में संविदा पदों पर निकली भर्ती : दावा आपत्ति अब 14 अगस्त तक कर सकते हैं प्रस्तुत, यहां देखें अभ्यर्थियों की लिस्ट