SBI Clerk Bharti 2025: SBI में 6589 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन… नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट – ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6589 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है। रिक्तियों का विवरण कुल पद: 6589 सामान्य (UR): 2255 OBC: 1179 SC: 788 ST: 450 EWS: 508 बैकलॉग पद: 1409 (SC/ST/OBC/PwD/Ex-Servicemen श्रेणी) योग्यता व आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता: स्नातक डिग्री (किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से) आयु सीमा: 20 से 28 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को आधार), आरक्षित वर्गों को छूट लागू परीक्षा विवरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): सितंबर 2025 मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2025 एडमिट कार्ड: परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होंगे Prelims Exam Pattern: कुल प्रश्न: 100, कुल समय: 60 मिनट विषय: इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग नेगेटिव मार्किंग: 0.25 Mains Exam Pattern: कुल प्रश्न: 190, कुल अंक: 200 समय: 2 घंटे 40 मिनट विषय: GA, English, Quant, Reasoning & Computer वेतन और लाभ बेसिक सैलरी: ₹26,730 प्रति माह कुल वेतन: भत्तों सहित ₹46,000 तक (मुंबई जैसे शहरों में) आवेदन शुल्क General/OBC/EWS: ₹750 SC/ST/PwD: कोई शुल्क नहीं आवेदन कैसे करें? SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं “SBI Clerk Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन करें, लॉगिन करें आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें शुल्क भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें Post Views: 114 Please Share With Your Friends Also Post navigation Viral Video : उत्तरकाशी की तबाही में बड़ा चमत्कार, मौत के मलबे से घिसटता हुआ बाहर निकला शख्स, वीडियो देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन Railway Passengers के लिए बड़ी खुशखबरी: अब जनरल कोच में भी मिलेगा खाना, खर्च करने होंगे सिर्फ 80 रुपये!