CG : युवक की नर्सरी में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका जांजगीर चांपा : जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने नर्सरी में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। गाय चौराहा ने ज्ब अज्ञात शव को देखा तब इसकी जानकारी कोटवार को दी, जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। ये पूरा मामला घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रकाश केवट उम्र 32 निवासी कोसीर के रूप में हुई है, जों सोमवार को घर से निकला था और मंगलवार की सुबह युवक की लाश मिली है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पीएम ले लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। Post Views: 177 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : छत्तीसगढ़ में सोनम कांड पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मरवाया, बीबी अपने आशिक संग हुई गिरफ्तार CG : पुलिस कस्टडी में आरोपी से मारपीट करना ASI का पड़ गया भारी, SP ने ASI को किया सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन अटैच