पहले ओम पूरी जैसे थी अब श्रीदेवी के गालों जैसी सड़कें, BJP विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी बयान भोपाल : मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बयान से गरमा गई है। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने एमपी की सड़कों की तुलना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के गालों से कर दी। उनके इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस ने इस बयान को महिलाओं के प्रति अपमानजनक करार देते हुए तीखा विरोध दर्ज कराया है। विधायक प्रीतम लोधी ने कहा की दिग्विजय सिंह के जमाने में सड़कों की हालत ओम पुरी के गालों जैसी थी लेकिन अब बीजेपी के राज में सड़कों की हालत श्रीदेवी के गालों जैसी हो गई है। इस टिप्पणी को उन्होंने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया जिससे न सिर्फ सदन की मर्यादा पर सवाल खड़े हुए बल्कि एक दिवंगत अभिनेत्री को लेकर की गई टिप्पणी ने भी नैतिकता की सीमाएं लांघ दीं। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ऐसे बयान सिर्फ बीजेपी नेताओं की ओर से ही आ सकते हैं। ये महिला सम्मान के खिलाफ हैं और बीजेपी की सोच को दर्शाते हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है और मांग की है कि विधायक प्रीतम लोधी से पार्टी माफी मंगवाए। प्रीतम लोधी के बयान के बाद जब मीडिया ने उनके ही संभाग की सड़कों की स्थिति को जांचा, तो तस्वीर कुछ और ही नजर आई। ग्वालियर, जबलपुर और राजधानी भोपाल में कई जगहों पर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं आवागमन तक बाधित हो गया है। इन हालातों में श्रीदेवी के गालों जैसी तुलना को हास्यास्पद और जमीनी सच्चाई से दूर माना जा रहा है। जब विवाद बढ़ा तो बीजेपी बचाव की मुद्रा में नजर आई। पार्टी प्रवक्ता वंदना त्रिपाठी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और सिर्फ बयानबाजी की राजनीति कर रहा है। हालांकि, उन्होंने विधायक के बयान की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं की जिससे सवाल और भी गहरे हो गए हैं। Post Views: 116 Please Share With Your Friends Also Post navigation Gangrape : दोस्त ही दोस्त का रेप करे तो क्या कर सकते हैं, लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंग रेप पर सांसद के विवादित बयान से मचा घमासान कांग्रेस विधायक का विवादित बयान ‘आधे महिला और आधे पुरुष हैं SP’.. IPS अफसर मंच पर बैठकर ताली बजाते रहे PCC चीफ समेत कई नेता