Petrol Diesel Price News : 92 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल की कीमत भी 87 रुपए हुई, जानिए आज आपके शहर में क्या है भाव नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है। बात करें अंतर्राष्ट्रीय बाजर में कच्चे तेल के भाव की तो कीमतें एक बार फिर 70 डॉलर तक पहुंच चुकी है। वहीं, बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पर गौर करें तो शनिवार को भारतीय तेल कंपनियों ने ईंधन के नए दाम जारी कर दिए हैं। आज जारी रेट के अनुसार भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 95.14 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 30 पैसे चढ़ा और 88.35 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 16 पैसे बढ़त के साथ 94.51 रुपए लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 18 पैसे चढ़कर 87.67 रुपए लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 27 पैसे बढ़त के साथ 105.77 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 91.85 रुपए लीटर बिक रहा है। देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट – दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर – मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर – चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर – कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपेट्रोल मूल्य (₹/लीटर)डीज़ल मूल्य (₹/लीटर)दिल्ली₹96.72₹89.62महाराष्ट्र (मुंबई)₹104.21₹92.15उत्तर प्रदेश₹96.57₹89.76मध्य प्रदेश₹108.65₹93.90राजस्थान₹110.42₹95.55पंजाब₹98.10₹90.42हरियाणा₹97.68₹90.15बिहार₹107.30₹94.10झारखंड₹99.25₹92.40छत्तीसगढ़₹102.10₹93.20गुजरात₹96.50₹91.45कर्नाटक₹99.85₹85.90तमिलनाडु₹102.75₹94.35तेलंगाना₹107.35₹95.20केरल₹107.85₹96.05पश्चिम बंगाल₹106.30₹92.76ओडिशा₹104.45₹93.75असम₹98.90₹91.05हिमाचल प्रदेश₹97.45₹89.80उत्तराखंड₹97.15₹89.90अरुणाचल प्रदेश₹95.35₹89.25अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह₹92.10₹86.70 Post Views: 117 Please Share With Your Friends Also Post navigation सरकारी कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले खोला खुशियों का पिटारा, सुनकर झूमने लगेंगे खुशी से Bank Holidays in August 2025 : अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक; देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट