CG News : सड़क किनारे मिली पूर्व सरपंच के बेटे की लाश, मचा हड़कंप जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा के नैला चौकी क्षेत्र के सिवनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली. मृतक की पहचान पूर्व सरपंच महारथी चौहान के पुत्र अर्जुन सिंह चौहान के रूप में हुई है, जो गुरुवार को घर से निकला था वही आज युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नैला पुलिस घटना की जांच कर रही है. हत्या की आशंका जानकारी के अनुसार, सिवनी में सड़क किनारे अर्जुन सिंह चौहान की लाश मिली है, आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. फ़िलहाल पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. Post Views: 202 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Yuktiyuktkarn : नाराज छात्रों व पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला, युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षक की कमी का आरोप CG Crime : दिनदहाड़े गैंती से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग बना कारण, पुलिस जांच में जुटी