लखनपुर / दिनेश बारी

लखनपुर: अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर रजपुरीकला के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिला सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ पप्पू और असगर अंसारी के रूप में हुई है।

घटना का विवरण

शनिवार शाम करीब 6 बजे स्कूटी सवार कृष्ण कुमार तिवारी (वार्ड क्रमांक 13, बेलदगी रोड) और असगर अंसारी (वार्ड क्रमांक 05) सड़क किनारे खड़े ट्रक (क्रमांक CG 04 PD 1281) के पीछे जा घुसे। इस टक्कर में दोनों को गंभीर सिर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय निवासियों में शोक

दुर्घटना की खबर फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोग आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रजपुरी और लहपटरा के बीच ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं, जिसका कारण सड़क किनारे खड़े ट्रकों के पीछे रेडियम या स्टॉपर का न लगाया जाना है। अंधेरे में यह वाहनों को स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।

प्रशासन और RTO पर गंभीर आरोप

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और आरटीओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रक मालिक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!