✒️ रिपोर्ट – क्रांति कुमार रावत खड़ी स्वराज माजदा को बस ने मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर दर्दनाक मौत सरगुजा। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्वराज माजदा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही मछली लोडेड स्वराज माजदा का डीजल खत्म हो गया था और वह सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही नवीन बस सर्विस की तेज़ रफ्तार यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और चालक की सिर व सीने में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी। खलासी बाल-बाल बचा हादसे के समय चालक पंप मार रहा था और खलासी टॉर्च दिखा रहा था। टक्कर के झटके से खलासी दूर जाकर गिरा लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। घटना के बाद मछली लूटने की मची होड़ हादसे के बाद वाहन में लदी मछलियों को ग्रामीणों ने लूटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश एवं 112 टीम के जवान जगजीवन बेक मौके पर पहुंचे। शव को सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां दोपहर लगभग 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। लापरवाही से चला वाहन, दर्ज होगा मामला प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 📌 यह हादसा लापरवाही और तेज रफ्तार का गंभीर परिणाम है, जिससे एक परिवार का सहारा छिन गया। Post Views: 137 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : लड़की को गलत नियत से छूना पड़ गया भारी, महिला ने होटल संचालक को चप्पलों से पीटा CG BREAKING : चाकू मारकर युवक की हत्या, दूसरा युवक घायल, आरोपी फरार तलाश जारी