Astronaut Rajasekhar Parry : अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया छत्तीसगढ़ का यह युवक, पूरे विश्व में रोशन होगा प्रदेश का नाम पेंड्रा : टाइटन्स स्पेस इंडस्ट्रीज ने अपने पहले मिशन के लिए भारतीय मूल के एयरोस्पेस और मैकेनिकल इंजीनियर राजशेखर पैरी को अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है। राजशेखर वर्तमान में ऑर्बिटालॉकर में प्रोजेक्ट मैनेजर-इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत हैं। राजशेखर पैरी का जन्म बिलासपुर में हुआ और वहीं से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा शुरू करने के बाद 5 से 10 तक की शिक्षा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, पेंड्रा रोड से प्राप्त की थी। आपको बता दें कि टाइटन्स स्पेस इंडस्ट्रीज एक आधुनिक अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी है। कंपनी का लक्ष्य पृथ्वी से परे मानव उपस्थिति का विस्तार करना है। राजशेखर का चयन उनकी एयरोस्पेस नवाचार और वास्तविक समय के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण में विशेषज्ञता के आधार पर किया गया है। चयन प्रक्रिया में नक़ली चंद्र मिशन में भागीदारी और एनालॉग आवासों में नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन शामिल था। निजी एयरोस्पेस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि राजशेखर ने कहा कि यह उपलब्धि दुनिया भर के इच्छुक अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक संदेश है। खासकर भारत और यूके में युवाओं को प्रेरित करेगी। मिशन के तहत राजशेखर निम्न पृथ्वी की कक्षा से परे के प्रयोगों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह गहन प्रशिक्षण से गुजरेंगे। यह चयन निजी एयरोस्पेस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह एनालॉग मिशन और वास्तविक अंतरिक्ष उड़ानों के बीच एक सेतु का काम करेगा। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, पेंड्रा रोड में ली स्कूली शिक्षा गौरतलब है कि राजशेखर पैरी का जन्म बिलासपुर जिले में हुआ था। उन्होंने उसी जिले में अपनी प्राथमिक शिक्षा प्रारम्भ की और फिर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, पेंड्रा रोड में 5वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक अपनी आगे की स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके बाद वह 11 वीं और 12 वीं कक्षा का अध्ययन करने के लिए हैदराबाद चले गए। आगे उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन किया, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय में थोड़े समय के लिए काम किया और यूके में स्नातकोत्तर एयरोस्पेस प्रणोदन का अध्ययन करने गए। Post Views: 125 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Weather Update Today : रायपुर समेत इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट गोद लिया बेटा ही निकला कातिल…40 हजार में सुपारी देकर मां की हत्या करवाई, फिर ऐसे हुआ खुलासा…