CG News : इलाज के लिए निकली महिला जनपद पंचायत सदस्य लापता, 8 दिन से स्विच ऑफ है फोन, पुलिस तलाश में जुटी कोंडागांव : जिले के फरसगांव जनपद पंचायत की सदस्य रैयमती कोर्राम 45 वर्ष के अचानक लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 9 जुलाई को इलाज के लिए घर से निकली रैयमती पिछले आठ दिनों से लापता है और उसका फोन स्विच ऑफ होने के कारण परिजनों का चिंता बढ़ गई है। परिजनों की शिकायत पर फरसगांव पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस और परिजनों के अनुसार, फरसगांव जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 की जनप्रतिनिधि रैयमती कोर्राम 9 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। कुछ देर बाद उसने अपने पति को फोन कर बताया कि वह कोंडागांव के जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रही है। इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ है और वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने जिला अस्पताल और सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन रैयमती का कोई सुराग नहीं मिला। परेशान होकर रैयमती के पति ने 17 जुलाई को फरसगांव थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। रैयमती का हुलिया और पहचान- शिकायत में रैयमती के पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने घटना वाले दिन लाल रंग की साड़ी पहनी थी। उनके पास एक बैग में कपड़े थे, और उन्होंने गले में सोने का मंगलसूत्र, कानों में सोने के टॉप्स, और नाक में सोने की फूली पहनी थी। रैयमती का रंग सांवला है, कद करीब 5 फीट है, और वह हिंदी, हल्बी, और छत्तीसगढ़ी भाषा बोलती हैं। पुलिस ने इस हुलिए के आधार पर उनकी तलाश तेज कर दी है। Post Views: 140 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : सेना के जवान से लाखों की ठगी, इस शातिराना तरीके से बनाता था निशाना, हाईटेक ठग गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता से 41 लाख की ठगी, खनिज निगम का अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर उड़ाए पैसे, RSS पदाधिकारी बताकर किया फर्जीवाड़ा