CG Crime : छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर जंगल में की पति की हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव कोण्डागांव : जिले की पुलिस ने एक अज्ञात शव की गुत्थी को सुलझाकर एक ऐसे प्रेम-प्रसंग से पर्दा उठाया है। जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला जितना दिलचस्प है, उतना ही चौंकाने वाला भी, क्योंकि इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी एक अधजली पर्ची ने सुलझाई, जो मृतक की जेब में रह गई थी। मामला 30 जून का है, जब मगेदा के जंगल में एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। शव की पहचान कठिन थी, लेकिन जेब में मिली पीले रंग की अधजली एंटी-रेबीज पर्ची ने इस केस की दिशा ही बदल दी। पर्ची पर लिखा नाम धर्मवीर नेताम लिखा था, पुलिस ने पर्ची के आधार पर तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से संपर्क किया, जहाँ से मृतक की पहचान धर्मवीर नेताम निवासी नगरी जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई और उसकी पत्नी रवीना नागरची से पूछताछ की गई। मृतक की पत्नी रवीना के साथ मिलकर रचा घातक षड्यंत्र जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टॉवर लोकेशन और साइबर टीम की मदद से हत्या की साजिश बेनकाब होने लगी। मोबाइल डेटा से यह खुलासा हुआ कि मृतक का दोस्त विदेश मरकाम, जो उसकी बीमारी के समय उसे अस्पताल से अपने साथ ले गया था। उसी ने मृतक की पत्नी रवीना के साथ मिलकर यह घातक षड्यंत्र रचा। हत्या की रात धर्मवीर को बार-बार शराब पिलाई गई और फिर सुनसान जंगल में क्रिकेट बैट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दूसरे दिन की सुबह दो लीटर पेट्रोल और माचिस से शव को जलाने की कोशिश की गई, ताकि पहचान मिटाई जा सके। लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था, जंगल में हो रही तेज बारिश ने शव को पूरी तरह जलने से रोक दिया और यही सुराग पुलिस के लिए वरदान बन गया। आरोपी प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार कोण्डागांव पुलिस की विशेष टीम ने सूझबूझ और तकनीकी मदद से दोनों आरोपियों विदेश मरकाम (30) निवासी ग्राम कंडेतरा थाना कुदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा और विदेश गागरची उर्फ रवीना नागेश (23) निवासी उमरगांव थाना सिहावा जिला धमतरी हाल पता ग्राम कुकरेल थाना केरेगांव थाना नगरी जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और एसडीओपी रूपेश कुमार के नेतृत्व में की गई। साइबर सेल और माकड़ी थाना स्टाफ की सूझबूझ और मेहनत ने इस जघन्य अपराध को बेनकाब कर दिया। Post Views: 189 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – स्कूल बस हादसा : स्कूल बस को बुलेरो ने मारी टक्कर, 12 बच्चे घायल, 2 की हालत गंभीर CG : सेना के जवान से लाखों की ठगी, इस शातिराना तरीके से बनाता था निशाना, हाईटेक ठग गिरफ्तार