सुरेशपुर से नाटक देखकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत, आधा दर्जन के करीब घायल मिर्जापुर पत्थलगांव में हुआ गंभीर सड़क दुर्घटना पत्थलगांव – दशहरा पर्व के अवसर पर नाटक देखकर घर लौटते समय ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना रविवार की तड़के 4:30 से 5:00 बजे के बीच ग्राम मिर्जापुर के समीप हुई। पंडरीपानी ऊपरपारा और दर्रापारा निवासी करीब 30 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सुरेशपुर में दशहरा के अवसर पर नाटक देखने गए थे। वापसी के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में रमिका पिता लोहार साय (16-17 वर्ष), हिरासो बाई पति सोनसाय (60 वर्ष), और सबदकुंवेर पति कृष्णा (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में भगवती सिदार, चंदन कुमार, सुनीता, नंदा बाई, पुष्पांजली, सुर्यमालती, गीता सिदार, और बुचु राम शामिल हैं, जिन्हें पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है। चालक, जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है, घटना के बाद से फरार हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए आवाजाही के दौरान लापरवाही और नाबालिग चालकों के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या कर सकते हैं, इस पर ध्यान देना आवश्यक है। घटना के बाद पुलिस द्वारा शवों को नजदीकी अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है । मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है। Post Views: 600 Please Share With Your Friends Also Post navigation बंजारा समाज द्वारा बिरंची बाबा धाम में आयोजित जगराता में शामिल हुए विधायक भूलन सिंह मराबी भव्य आतिशबाजी के साथ 50 फीट के रावण का हुआ दहन, दुर्गा पूजा हुई संपन्न