CG : पहले पति को बीच सड़क पर पिटवाया …. फिर पति के सामने ही प्रेमी की बाइक से हो गयी फरार, शादी के 20 दिन बाद हो गया कांड बिलासपुर : बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। शादी के महज 20 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। वो भी पति के नजरों के सामने…सरेराह अपने पति को पिटवाकर।मामला मस्तूरी क्षेत्र के आंकडीह निवासी अंकित महिलांगे से जुड़ा है, जिसकी शादी 20 दिन पहले बिल्हा क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड निवासी युवती से हुई थी। शादी के तुरंत बाद युवती अपने मायके चली गई थी और वहां करीब 20 दिन रही। शनिवार, 21 जून को अंकित अपनी पत्नी को मायके से विदा कराकर बाइक से घर ला रहा था। पेट्रोल पंप के पास हुआ ‘प्लान्ड’ हमला जब दोनों तोरवा थाना क्षेत्र के ढेका स्थित वैभव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी तीन बाइक सवार युवक सामने आए और उन्होंने अंकित की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह हुई कि अंकित की पत्नी खुद बाइक से उतरकर सीधे अपने प्रेमी के पास चली गई, जो हमलावरों में से एक था।प्रेमी ने जैसे ही बाइक स्टार्ट की, युवती उसके पीछे बैठी और दोनों मौके से फरार हो गए। अन्य दो युवक भी भाग निकले। घायल अंकित किसी तरह घर पहुंचा और फिर तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश पुलिस ने हमले और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और प्रेमी व उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।यह मामला न सिर्फ एक विवाहिता के प्रेम संबंधों का खुलासा करता है, बल्कि रिश्तों में भरोसे की बुनियाद पर सवाल भी खड़े करता है। पुलिस अब युवती और उसके प्रेमी की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है। Post Views: 187 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : पीएससी की तैयारी कर रहे युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी CG Road Accident : सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक घायल