दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, कपड़ा व्यापारी ने किया पत्नी का मर्डर, पुलिस से बचने रची ये खतरनाक कहानी, ऐसे हुआ खुलासा फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पहले तो हत्या कर दी, फिर पिता के साथ मिलकर रात में ही घर के बाहर बीच सड़क में सीवरेज का 5 फुट गहरा गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया। पति ने पुलिस से बचने के लिए एक झूठी कहानी रची और उनके लापता होने की बात सबको बताता रहा। पुलिस ने जब शक के आधार पर पति से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामला हरियाणा के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर की गली नंबर एक का है। यूपी के जिला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी हाकिम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी तनु (28) की शादी साल 2023 में रोशन नगर निवासी अरुण के साथ की थी। दोनों की कोई संतान नहीं है। रोशन और उसका पिता भूपसिंह कपड़े का काम करते है। उसने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटी की शादी में खर्च किया था। हाकिम का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग करते थे। हाकिम ने आगे बताया कि वह दामाद की बातों से सन्तुष्ट नहीं था। उसने लगातार अपनी बेटी की तलाश जारी रखी। 5 फीट नीचे गड्ढे में मिला विवाहिता का शव परिजनों की लगातार कोशिशों और स्थानीय स्तर पर मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर शक गहराया कि तनु की हत्या कर दी गई है और उसके शव को घर के पास ही दफना दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई। खुदाई में करीब 5 फीट नीचे एक शव मिला, जिसकी पहचान तनु सिंह के रूप में हुई। परिजनों ने लगाए ये आरोप मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए तनु को लगातार प्रताड़ित करते थे। जब भी परिवार की ओर से तनु के खाते में कुछ पैसे भेजे जाते थे, तो ससुराल वाले उन्हें जबरदस्ती निकलवा लेते थे। तनु को मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। स्वर्ण सिंह, जो मृतका के पिता हाकिम सिंह के जीजा हैं, ने बताया कि तनु अक्सर फोन पर इन बातों का जिक्र करती थी। Post Views: 184 Please Share With Your Friends Also Post navigation बीच पर प्रेमी के साथ बैठी लड़की से 10 लोगों ने किया रेप! ओडिशा के भुवनेश्वर से सामने आई खौफनाक वारदात सोनम रघुवंशी से आगे निकली ये महिला, मुर्गा भात में जहर मिलाकर पति को खिलाया, छत्तीसगढ़ के इस जिले से खरीदा था मौत का सामान