CG : होटल के कमरे में थी क्लब डांसर, बाहर के कमरे में हुक्का – दारु की सजी थी महफिल, तभी पहुंच गयी पुलिस बिलासपुर : रायपुर रोड स्थित होटल पेट्रेशियन में पांच युवक शराब और हुक्का पीते मिले, साथ ही कोलकाता की दो क्लब डांसर भी मौजूद थी। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यह कार्रवाई सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई, जहां होटल के एक कमरे में संदिग्ध गतिविधियों की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी एसपी (सीएसपी) निमितेश सिंह ने जानकारी दी कि 18 जून को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल पेट्रेशियन के पहले तल पर कुछ बाहरी और संदिग्ध व्यक्ति ठहरे हुए हैं। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी और आगंतुक रजिस्टर की जांच की। होटल मैनेजर से पूछताछ के बाद रजिस्टर की एंट्री विधिवत पाई गई, लेकिन जब सभी कमरों की तलाशी ली गई, तो कमरा नंबर 2008 में संदिग्ध स्थिति देखने को मिली। यह कमरा तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक था, लेकिन अंदर पांच युवक — दीपेश हरिरमानी, नवीन पाल, रोहन हाजरा, अविनाश सिंह ठाकुर और अजय मौर्य मौजूद थे। कमरे की तलाशी में पुलिस ने पाया कि वहां शराब का सेवन और हुक्का पीने की गतिविधि चल रही थी। इसके अलावा कमरे में कोलकाता की दो युवतियां भी मौजूद थीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवतियां क्लब डांसर हैं और होटल प्रबंधन द्वारा नहीं, बल्कि युवकों द्वारा निजी तौर पर लाई गई थीं। हालांकि, रजिस्टर में सबकी एंट्री दर्ज थी और लड़कियों के खिलाफ कोई अपराध सिद्ध न होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन कोटपा अधिनियम (COTPA Act) के तहत होटल प्रबंधन के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई और नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, होटल प्रबंधन को इस बात के लिए नोटिस दिया गया कि कमरा किसी एक व्यक्ति के नाम पर बुक था, लेकिन उसका उपयोग अन्य व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा था, जो होटल सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। Post Views: 120 Please Share With Your Friends Also Post navigation कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! क्रिकेट खेल रहे बच्चे पर गिरी गाज़, बच्चे की मौत…. पुलिसकर्मियों ने दो नाबालिग बच्चियों को बनाया बंधक, बोलीं-पढ़ाएंगे कहकर लाए, झाड़ू-पोछा कराया और मारपीट…