फ्रिज का दरवाजा खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, किसान के उड़े दोनों पैर, रास्ते में मौत, गांव में मचा कोहराम… खैरागढ़। राजनांदगांव जिले के भोरमपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। 52 वर्षीय किसान श्रीराम वर्मा घरेलू फ्रिज खोलते ही हुए भीषण धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही उनके दोनों पैर उखड़ गए। शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, किसान श्रीराम वर्मा रोज की तरह फ्रिज से सामग्री निकालने रसोई में गए थे। जैसे ही उन्होंने फ्रिज का दरवाजा खोला, भीतर से तेज धमाका हुआ। इस हादसे के बाद परिजन उन्हें तत्काल छुईखदान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन अत्यधिक खून बह जाने और आंतरिक चोटों की वजह से उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक श्रीराम वर्मा अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अब तक नहीं खुलासा, क्यों फटा फ्रिज? विस्फोट के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फ्रिज रातभर बंद था और सुबह चालू करते ही हादसा हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि कंप्रेसर फेल, गैस लीकेज या ओवरलोडेड सर्किट इसकी वजह हो सकते हैं। फ्रिज पुराना मॉडल बताया जा रहा है। सभी के लिए चेतावनी यह हादसा सभी के लिए एक सबक है। विशेषज्ञों की सलाह है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे फ्रिज, एसी, गीजर, कूलर आदि की समय-समय पर अधिकृत टेक्नीशियन से जांच करानी चाहिए। साथ ही उनकी सुरक्षा रिपोर्ट भी सुरक्षित रखनी चाहिए। जांच टीम करेगी विस्फोट की जांच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया है। तकनीकी विशेषज्ञों और बिजली विभाग की टीम को बुलाया गया है, जो विस्फोट के असली कारणों की जांच करेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। Post Views: 249 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG breaking : रेत तस्करी मामले में जेसीबी मालिक गिरफ्तार, टीआई सस्पेंड CG News: छत्तीसगढ़ के इस बाबा का काला कारनामा, योग की आड़ में करता था गंदा काम, आश्रम में मिली गांजा – इंजेक्शन और सेक्स टॉयज सहित कई आपत्तिजनक चीजें