छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर! बुजुर्ग की मौत, नए वेरिएंट से पहली मौत राजनांदगांव। देश में कोरोना के नए वरिएंट के बढ़ते मामले ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है, इसी बीच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के 86 वर्षीय सोनराज गोलछा की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है, जो शहर के आजाद चौक निवासी थे। छत्तीसगढ़ में भी नए वैरिएंट के बाद पहली मौत हुई है। बताया जाता है कि बुजुर्ग को पहले से हाइपरटेंशन और हाई शुगर की शिकायत थी। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में भारत में 11 लोगों की मौत हुई है. लगातार दूसरा दिन है, जब कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 के पार पहुंची है। छत्तीसगढ़ में 51 एक्टिव केस छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण के एक्टिव केस 50 के पार जा चुके हैं. सोमवार को राज्य में एक और नया मामला दर्ज किया गया, जिससे कुल केस 51 हो गए। छत्तीसगढ़ में कोविड से जो पहली मौत दर्ज हुई है, वो 85 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति थे। CMHO डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि सोमवार को मृतक के परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों का भी कोविड टेस्ट किया जाएगा। फिलहाल, परिवार के किसी अन्य सदस्य में कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं। Post Views: 262 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime News: खौफनाक वारदात! 4 शादियां, 1 कत्ल — शिक्षक पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट… कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! क्रिकेट खेल रहे बच्चे पर गिरी गाज़, बच्चे की मौत….