रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मौसम में उतार चढ़ाव देखने के लिए मिल रहा है। प्रदेश में कभी भीषण गर्मी पड़ रही है तो कभी जमकर बारिश हो रही है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। बीते 3-4 दिनों ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। शाम होते ही मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलता है। दिन भर धुप रहने के बाद शाम होते ही आसमान में बादल छा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने रविवार के मौसम की जानकारी दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही बरसात होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है। इन जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। तापमान में होगा बदलाव मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर से शाम के बीच तेज हवाएं चलेगी और गरज-चमक भी होगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले चार दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज बारिश होने की उम्मीद है। Post Views: 229 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट! इतने मरीजों की हुई पुष्टि, दिखाई दे रहे ये लक्षण, स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश CG Gramin Bus Yojana : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में 100 नई बसें शुरू, सब्सिडी और किराए में भी मिलेगी छूट