चोर गैंग का सरदार था कांस्टेबल शशिकांत, सीमेंट व राड दुकान में कराता था चोरी, फिर उसी से बनवाता था अपना घर जांजगीर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। जिले के आरक्षक शशिकांत कश्यप को अपने पद और वर्दी का दुरुपयोग करते हुए चोरी जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त पाया गया। मामले का खुलासा होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर कड़ा संदेश दिया है कि अपराधी चाहे वर्दी में हो या बाहर, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया कि आरक्षक शशिकांत कश्यप एक गिरोह के साथ मिलकर एक लोहा और सीमेंट दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। हैरानी की बात यह है कि वह चोरी के सामान का इस्तेमाल अपने घर के निर्माण में कर रहा था। जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आला अधिकारियों को मिली, तो जांच के बाद आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद उसने अपने अपराध को स्वीकार भी किया। पुलिस अधीक्षक पांडेय ने बताया कि आरोपी का आचरण विभागीय नियमों और मर्यादाओं के पूरी तरह खिलाफ था। उसकी भूमिका एक संगठित गिरोह की तरह सामने आई है, जिसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। इस मामले में पहले ही आरक्षक शशिकांत कश्यप समेत चार अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। इसके अलावा, चार विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का यह कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, इस घटना ने पुलिस विभाग में आंतरिक अनुशासन और नैतिकता को लेकर भी एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। Post Views: 177 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – “ना जाये सड़क दुर्घटना में किसी घायल की जान” पुलिस ने शुरू की राहवीर योजना, घायलों के मददगार को मिलेगा 25 हजार से 1 लाख तक की राशि CG Police Suspended : परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही पर हुआ एक्शन, जवान को SP ने किया सस्पेंड