पूर्व विधायक पर FIR, आपरेशन सिंदूर व पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया मामला दर्ज बिलासपुर : बिलासपुर शहर में पूर्व विधायक अरुण तिवारी एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला सोशल मीडिया से जुड़ा है, जहां उन्होंने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हाल ही में चर्चित हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से आहत होकर पन्ना नगर निवासी रंजीत यादव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अरुण तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास) और 352 (द्वेषपूर्ण बयानबाज़ी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तिवारी की फेसबुक पोस्ट की जांच की जा रही है और डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पोस्ट की भाषा उत्तेजक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिवारी की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अरुण तिवारी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। Post Views: 242 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज CG : शातिर ठग निकला पुलिस कांस्टेबल – हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 16 लाख, आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज