शिक्षक, युवक और युवती ने दी जान, फांसी के फंदे पर मिली लाश से इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी Teacher Death : शिक्षक सहित तीन लोगों की फांसी पर लटकी लाश मिली है। एक ही दिन में इस हादसे ने पुलिस भी सकते में है। घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की है, जहां एक ही दिन में तीन लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में एक सरकारी शिक्षक, एक युवक और एक युवती शामिल हैं। तीनों मामलों ने जिले में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जिले के कुरूद और भखारा थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग स्थानों से फांसी पर लटकी तीन लोगों की लाशें बरामद की गई हैं। मृतकों में एक सरकारी शिक्षक, एक विवाहित युवक और एक युवती शामिल है। तीनों ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या की है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है। पहला मामला कुरूद थाना क्षेत्र के ड्रीम सिटी से जुड़ा है, जहां रहने वाले 35 वर्षीय टीकमचंद साहू की लाश नहर किनारे पेड़ से लटकी मिली। वह भखारा थाना क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि टीकमचंद शराब की लत से परेशान थे। 30 मई को उन्होंने अपने पिता से शराब छोड़ने की बात कही और अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने की बात कहकर घर से निकले थे। अगले दिन शनिवार सुबह ग्रामीणों ने कन्हारपुरी रोड स्थित नहर के पास उनकी लाश पेड़ से लटकी देखी। सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरा मामला ग्राम खरतूली का है, जहां 30 वर्षीय झमेश्वर साहू की लाश तालाब किनारे पेड़ से लटकी मिली। जानकारी के अनुसार, झमेश्वर की शादी दो साल पहले हुई थी, लेकिन हाल ही में उनकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ घर छोड़कर चली गई थी। जब झमेश्वर को पता चला कि वह महिला पचपेड़ी गांव में है, तो वह वहां पहुंचा और तालाब किनारे आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है। तीसरी घटना भखारा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती की हाल ही में शादी तय हुई थी, लेकिन वह इससे मानसिक रूप से परेशान थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। तीनों घटनाओं ने धमतरी जिले में सनसनी फैला दी है। फिलहाल कुरूद और भखारा थाना पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्याओं के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर की जाएगी। प्रशासन और समाजसेवियों ने लोगों से मानसिक तनाव में सहयोग लेने की अपील की है। Post Views: 247 Please Share With Your Friends Also Post navigation 26th Asian Athletics Championships : छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, 200 मीटर में कांस्य पदक के साथ तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड काउंसिलिंग स्थगित: कैसे होगी अतिशेष की गणना, दिशा निर्देश जारी, दो और जिले में भी काउंसिलिंग स्थगित, जारी हुआ आदेश