बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई बेटी.. सदमे में पूरे परिवार ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी हैरान कर देने वाली बात मैसूर : कर्नाटक की मैसूर में एक दिल दहला देने वाले घटना सामने आइए है। यहाँ एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी है। मरने वाले सभी लोगों की पहचान बुदनूर गांव के निवासी 55 वर्षीय महादेव स्वामी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय मंजुला और 20 वर्षीय हर्षिता के तौर पर पुलिस ने की है। फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। इस आत्महत्या के पीछे जो वजह सामने आई है वह बेहद चौंकाने वाली है। क्यों उठाया खौफनाक कदम दरअसल कुछ हफ्ते पहले महादेव स्वामी की बड़ी बेटी का एक स्थानीय युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसके बाद वह उस लड़के के साथ फरार हो गई। परिवार को दोनों के रिश्तों से ऐतराज था। वही बेटी के भाग जाने के बाद महादेव का परिवार गुमशुम रहने लगा था। गाँव में बेटी के करतूतों की चर्चा हो रही थी। इन्हीं बातों से परिवार और भी ज्यादा आहत था। लिखा सुसाइड नोट इसी दौरान यह परिवार भी अचानक गायब हो गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। खोजबीन में सभी के चप्पल झील के पास मिले। तलाशी के दौरान तीनों के ही शव झील से बरामद कर लिए गये। परिवार ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस नोट में उन्होंने लिखा है कि बेटी को उनके अंतिम संस्कार में शामिल न होने दिया जाये, जबकि संपत्ति का हिस्सा उसके छोटे भाई को सौंप दिया जाए। Post Views: 353 Please Share With Your Friends Also Post navigation Suicide Latest Case: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर लिया सुसाइड.. कार भीतर बैठकर खा लिया जहर, वजह जानकर रह जायेंगे दंग राज्य में अब नहीं मिलेगी …. इस ब्रांड की बीयर …. रजिट्रेशन और बिक्री के नहीं मिली इजाजत, जानें क्या है वजह