CG: इंजीनियरिंग कॉलेज में सेटरिंग गिरने से 9 मजदूर घायल, तीन की हालत नाजुक
भिलाई:- जुनवानी में श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर संडे को दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। बन रही बिल्डिंग की लकड़ी की सेटरिंग अचानक से गिर गई, जिससे नीचे खाना खा रहे मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में टोटल 9 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत बहुत खराब बताई जा रही है।
वहां मौजूद लोगों के हिसाब से, मजदूर दूसरी मंजिल पर सेटरिंग का काम पूरा करने के बाद उसी के नीचे बैठकर दोपहर का खाना खा रहे थे। तभी अचानक से सेटरिंग गिर गई और सारे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। तुरंत ही आसपास के लोग और साइट पर काम करने वाले लोग बचाने में जुट गए और सभी घायलों को बाहर निकाला।
घायलों को तुरंत श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल वालों के हिसाब से, छह मजदूरों को फर्स्ट एड के बाद घर भेज दिया गया, जबकि तीन मजदूरों को ज्यादा चोटें आई हैं—एक के सिर में गहरी चोट है और दो के पैर और उंगली में फ्रैक्चर हुआ है।