रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता, किसी ने उतार दिया ब्रा …. तो कोई हो गया न्यूड, शो में हिस्सा लेने वाली युवतियों का वीडियो वायरल

House Arrest Web Series Video : रियलिटी शो और वेब सीरीज के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने का मामला समय-समय पर गरमाते रहता है। कई बार ऐसे शो और सीरीज को बैन करने की मांग उठ चुकी है। बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं, एक बार फिर रियलिटी शो में अश्लीलता का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और शो को बंद करने की मांग उठने लगी है।

दरअसल उल्लू एप्प पर हाल ही में बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ रिलीज किया गया है। इस शो के कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हें, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ प्रतिभागियों ने कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन बताई है। वहीं, एक अन्य वीडियो में प्रतिभागियों के बीच कपड़े उतारने की प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें किसी ने अपने पैंट उतार दिए तो किसी ने अपने ब्रा उतार दिए।

क्या है ‘हाउस अरेस्ट’?

‘हाउस अरेस्ट’ एक रियलिटी शो है जिसे उल्लू ऐप पर रिलीज किया गया है। इस शो में प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है, जहाँ वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं। प्रतियोगियों के बीच रिश्ते और टकराव ही इस शो का मुख्य आकर्षण हैं, जैसा कि हम ‘बिग बॉस’ में देखते है। इस शो की मेजबानी एजाज़ खान कर रहे हैं , जो खुद बिग बॉस 7 के सेकेंड रनर-अप रह चुके हैं।

एजाज खान कर रहे होस्ट

हाउस अरेस्ट को एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि नाम से जाहिर होता है शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को एक घर में लॉक किया जाएगा। वो बाहरी दुनिया से कट जाएंगे। उन्होंने शो के लॉन्च होने से पहले बताया था कि ऐसा शो लेकर आ रहा हूं एक ऐसा रियलिटी शो जिसमें गैंगस्टर्स, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स और खूबसूरत कन्याएं…मेरे घर में जो लोग आ रहे हैं, वो श्याणे नहीं हैं, सबके सब डेढ़ श्याणे लोग हैं। बिग बॉस की तरह इस शो में कोई फेमस स्टार नहीं हैं। खूबसूरत मॉडल्स अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए दिखी हैं। हुमरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, आभा पॉल को शो में शामिल किया गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!