Teacher Have Sex With Student in School भारत सहित दुनिया के कई देशों में गुरु शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। लेकिन बीते ​कुछ दिनों से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के टेक्सास से सामने आया है, जहां लेडी टीचर ने 12वीं के छात्र के साथ स्कूल में ही संबंध बनाया है। फिलहाल मामले में आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला साल 2022 का है, जब रिवरबैंक हाई स्कूल की शिक्षिका कराह हर्नांडेज ने 17 वर्षीय छात्र के साथ संबंध बनाए थे।

हालांकि मामला सामने आने के बाद शिक्षिका ने स्कूल छोड़ दिया था। वहीं, पुलिस ने 14 फरवरी को आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि वह पहले रोनाल्ड थॉर्नटन मिडिल स्कूल में पढ़ाती थीं और सितंबर 2024 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जब एक पूर्व छात्र ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फोर्ट बेंड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (ISD) के अनुसार, कराह हर्नांडेज पर दो आपराधिक आरोप लगाए गए हैं- छात्र और शिक्षक के बीच अनुचित संबंध तथा एक बच्चे के साथ यौन गतिविधि से संबंधित अश्लीलता।

हर्नांडेज पर आरोप है कि उन्होंने 1 अप्रैल 2022 के आसपास एक छात्र के साथ जानबूझकर यौन संबंध बनाए, जब वह ह्यूस्टन क्षेत्र के स्कूल में पढ़ा रही थीं। हर आरोप के लिए उनकी जमानत राशि 25,000 अमेरिकी डॉलर तय की गई है। उनकी अगली पेशी 28 अप्रैल को निर्धारित है। फोर्ट बेंड ISD ने माता-पिता को एक पत्र जारी कर बताया, “जैसे ही हमें इन आरोपों की जानकारी मिली, तुरंत जांच शुरू की गई और संबंधित कर्मचारी को स्कूल परिसर से हटाकर प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया।

उस स्टाफ सदस्य की FBISD में अब कोई वापसी नहीं होगी।” स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने यह भी बताया, “जांच के दौरान शिक्षक ने बर्खास्तगी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।” हालांकि सोशल मीडिया पर किए गए एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, हर्नांडेज ऑर्केस्ट्रा की शिक्षिका थीं, लेकिन मीडिया में इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। इसी महीने की शुरुआत में कैलिफोर्निया के एक हाई स्कूल में पढ़ाने वाली स्पैनिश शिक्षिका डुल्से फ्लोरेस (33) को भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया।

फ्लोरेस, जो 2016 से रिवरबैंक हाई स्कूल में पढ़ा रही थीं, पर आरोप है कि उन्होंने एक 17 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाए। उन्हें स्टैनिसलॉस काउंटी जेल में गिरफ्तार किया गया, जहां उन्हें 20,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रखा गया है। इन मामलों ने अमेरिका में स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा और शिक्षक-छात्र संबंधों की सीमाओं पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन अब इस तरह के मामलों को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!