CG: धान कटाई के दौरान 62 वर्षीय महिला की मौत, ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक घटना जांजगीर चांपा:- छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम बोरसी से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ खेत में काम करने गई 62 वर्षीय कलम बाई जांगड़े की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कलम बाई सुबह की समय अपने खेत में सिला सिलाने का काम कर रही थीं। उसी दौरान खेत में एक हार्वेस्टर और करीब 4 से 5 ट्रैक्टर काम कर रहे थे। मृतका के दामाद का कहना है कि उसी समय किसी वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ होगा… लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन-सा वाहन दुर्घटना का कारण बना। Post Views: 49 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या, सहकर्मी ने मारी गोली, ये हैं पूरा मामला CG: इस PG कालेज की प्रिंसिपल समेत 3 असिस्टेंड प्रोफसर निलंबित, नियमों को दरकिनार कर सामाग्री खरीदी में की धांधली