उदयपुर – ग्राम कोटमी में सोमवार को दोपहर 2 बजे करीब हो रही बारिश के दौरान झोपडी बनाने का काम कर रहे 55 वर्षीय वृद्ध का आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम कोटमी के जगरोपन के यहाँ सुखन उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सुखारी भंडार थाना उदयपुर एवं दो अन्य लोग झोपड़ी बनाने का काम सोमवार को कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर 2:00 बजे करीब हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्ध सुखन मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना उदयपुर थाने में ग्रामीणों द्वारा दी गईवृद्ध के शव को सायं 4 बजे करीब वाहन व्यवस्था कर CHC उदयपुर लाया गया। घटना के संबंध में उदयपुर थाना द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना जारी है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह होगा। तत्पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। Post Views: 111 Please Share With Your Friends Also Post navigation हाथी ने दंपत्ति पर किया हमला, दंपत्ति बुरी तरह घायल… CG News: सूदखोरी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार