200 किसानों को निशुल्क मूंगफली बीज का वितरण किया गया

नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑइल के तहत मूंगफली बीज का वितरण चयनित क्लस्टर ग्राम खरसुरा, रिखी, खोंधला (50 हे.) पलका-20 हेक्टेयर, पूटा, रामनगर (30हे.) कुल 80 हेक्टेयर क्षेत्र हेतु कृषकों को दिनांक 26.06.2025 दिन गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य एवम सभापति राधा रवि, जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जनपद उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह देव, सभापति कृषि स्थाई समिति मंजू सिंह, जनपद सदस्य सीधी सिंह, मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, कल्पना भदौरिया, तपेसिया सिरदार, सरपंच विनोद पोर्ते की उपस्थिति में क्षेत्र के 200 किसानों को निशुल्क मूंगफली बीज का वितरण किया गया।

इस दौरान कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राधा कृष्णन द्वारा मूंगफली की उन्नत पद्धति से खेती करने की तकनीक के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए शतप्रतिशत बीज का उपयोग करने हेतु सलाह दिया गया।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!