सांसद, लुण्ड्रा विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, कलेक्ट्रेट में हुई बैठक अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। छत्तीसगढ़ विमानन संचालनालय और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से एयरपोर्ट का शुभारंभ 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस संदर्भ में, सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोसकर और एसपी योगेश पटेल ने एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने एयरपोर्ट का अवलोकन कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कैलाश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण से पहले कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारियों और विभागीय दायित्वों को लेकर बैठक आयोजित की गई। सांसद श्री महाराज ने सभी अधिकारियों से उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी ली और कहा कि लंबे समय से सरगुजा के लोग इस एयरपोर्ट के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे, और अब यह सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों से सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली जाएं। कलेक्टर श्री भोसकर विलास ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपते हुए कार्यक्रम की सर्वोत्तम तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। Post Views: 596 Please Share With Your Friends Also Post navigation कोसगा के शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा और आतिशबाज़ी के साथ संपन्न बड़ी खबर: परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ काटने के दौरान मजदूर के ऊपर गिरा पेड़, उपचार हेतु ले जाने के दौरान हुई मौत