यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में 15 की जिंदा जलकर मौत; 96 घायल, DNA से मृतकों की पहचान मथुरा/आगरा:- यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया. घने कोहरे की वजह से 7 बसें और 3 कारों की टक्कर हो गई. इससे गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 96 लोग झुलसे और घायल हैं. हादसे की वजह से आगरा के टोल प्लाजा पर 3 से 4 किमी लंबा जाम लग गया. जान गंवाने वालों अभी केवल 3 की ही शिनाख्त हो पाई है. इनमें अखिलेंद्र (44) निवासी प्रयागराज, रामपाल (76) निवासी दिल्ली, सुल्तान (75) निवासी गोंडा शामिल हैं. वहीं जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दे दिए हैं. समिति 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपेगी. समिति में 4 सदस्य शामिल किए गए हैं. ये घटना मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन नंबर 127 के पास हुआ है. घने कोहरे की वजह से 7 बसें, एक रोडवेज, 4 कारें टकरा गईं. इसके बाद सभी गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. बसें धूं-धूं कर जलने लगीं. हादसे की सूचना पर जिले के आलाधिकारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. Post Views: 52 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: अंधे कत्ल का खुलासा, आठ साल बाद दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया पर बड़ा एक्शन, ED ने फिर किया गिरफ्तार, जानें किस मामले को लेकर हुई कार्रवाई