12वीं के छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा – शिक्षकों की प्रताड़ना से था परेशान जांजगीर-चांपा:- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है। 12वीं कक्षा के एक छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम कमलेश जायसवाल बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, कमलेश जायसवाल न्यूवोको सीमेंट प्लांट द्वारा संचालित स्कूल में अध्ययनरत था। सुसाइड नोट में छात्र ने स्कूल के प्राचार्य और कुछ शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कमलेश जायसवाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। होनहार बेटे की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरसमेटा गांव में चक्काजाम कर दिया.आक्रोशित लोगों ने छात्र के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और न्यूवोको प्रबंधन से दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि चक्काजाम सुबह 11 बजे से जारी है। मौके पर मुलमुला पुलिस पहुंच चुकी है और स्थिति को संभालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं न्यूवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन से भी लगातार चर्चा की जा रही है। Post Views: 17 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: तीन ट्रकों की आपस में टक्कर, NH-30 पूरी तरह जाम, बस्तर की लाइफ लाइन फिर ठप CG: आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व, केंद्र के बाहर इंतजार करते रहे बच्चे और अभिभावक