मन की बात कार्यक्रम का 128वाँ संस्करण लखनपुर मंडल में संपन्न, मंत्री राजेश अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया रहे मुख्य अतिथि

मन की बात कार्यक्रम का 128वाँ संस्करण लखनपुर मंडल में संपन्न, मंत्री राजेश अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया रहे मुख्य अतिथि

लखनपुर:- भारतीय जनता पार्टी मंडल लखनपुर के गुदरी (दैनिक) बाजार में आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक संवाद “मन की बात” का 128वाँ संस्करण सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मंत्री श्री राजेश अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री भरत सिंह सिसोदिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकल फ़ॉर वोकल, स्थानीय उत्पादन, खेलो इंडिया, एवं समाज से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर दिए गए संदेशों को विस्तारपूर्वक सुना गया।

इस अवसर पर मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाने पर बल दिया। वहीं जिला अध्यक्ष श्री भरत सिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में स्थानीय उत्पादों के बढ़ावा, संगठन विस्तार व प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम के सफल संचालन पर विशेष जोर दिया.कार्यक्रम का स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष श्री  दिनेश बारी द्वारा दिया गया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को अधिक से अधिक जनता तक पहुँचाने का संकल्प लिया जाए।

कार्यक्रम के संयोजक – राहुल अग्रवाल एवं शिवराज सिंह मुख्य उपस्थितगण – दिनेश गुप्ता, राजेन्द्र जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, बृजकिशोर पांडे, कामेश्वर राजवाड़े, सत्यनारायण साहू, यतेंद्र पांडे, लछमन साहू, महामंत्री सचिन अग्रवाल, महेश्वर राजवाड़े, राजेन्द्र गुप्ता, घरभरन राजवाड़े, चेतन राजवाड़े, मोहपाल राजवाड़े, सुदर्शन मानिकपुरी, भुवन, अमर साय सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!