अंबिकापुर। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करांकी में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शौच के लिए निकले एक 50 वर्षीय व्यक्ति की 11 हजार वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामलाल गोंड सुबह करीब 5 बजे घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान वह झूलते हुए बिजली तार के संपर्क में आ गए, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप ग्राम करांकी के ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में बिजली के जर्जर तार लंबे समय से समस्या बने हुए हैं। ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से तारों की मरम्मत कराने की मांग की थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते तारों की मरम्मत कर दी जाती, तो रामलाल गोंड की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। Post Views: 334 Please Share With Your Friends Also Post navigation महिला अधिकार एवं सम्मान सम्मेलन संपन्न, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एकता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की सहभागिता खदान मे खड़ी ट्रको से डीजल चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले मे शामिल 04 आरोपियों कों किया गया गिरफ़्तार