रायपुर : रायपुर में हाल ही में सामने आए नशे में धुत युवतियों के मारपीट मामले ने अब एक बड़ा मोड़ ले लिया है। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ये युवतियां खिलाड़ी नहीं, बल्कि देह व्यापार से जुड़ी हुई थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये युवतियां कोरबा, बिलासपुर, शक्ति और कवर्धा से रायपुर आती थीं और कथित रूप से देह व्यापार में लिप्त थीं। पुलिस की जांच में कई अहम सुराग मिले रायपुर पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने मारपीट में शामिल चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। व्हाट्सएप बना अहम कड़ी पुलिस को व्हाट्सएप चैट्स से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इन चैट्स के माध्यम से युवतियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और सौदे तय किए जाते थे। रायपुर पुलिस अब सोशल मीडिया मैसेज और चैट्स की गहन जांच कर रही है, जिससे इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। जल्द होगा बड़ा खुलासा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी डिजिटल साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। संभावना है कि कल देर शाम तक इस पूरे रैकेट का आधिकारिक खुलासा किया जा सकता है।सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह से जुड़े लोगों पर संगठित अपराध के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में किसी अन्य शहरों या बड़े नेटवर्क का लिंक तो नहीं है। Post Views: 219 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑटो चालक से चाकू की नोक पर लूट, विरोध करने पर की पिटाई ASP की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, घायलों के समुचित इलाज के दिये निर्देश