होली के दौरान हुडदंगियों पर की जाएगी सक्त कार्यवाही,जानिए क्या है गाईड लाईन

रायपुर। आगामी होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा के द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के थानों में अतिरिक्त पुलिस बल दिनांक 13.03.2025 के संध्या से दिनांक 15.03.2025 तक 16 चार पहिया एवं 12 दो पहिया वाहनों से पेट्रोलिंग के माध्यम से लगभग 400 पुलिस जवानों के साथ थाना क्षेत्रों में सत्त निगाह रखते हुए लगातार पेट्रोलिंग करने के साथ ही साथ सभी थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात की जाएगी। इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने वालों एवं कानून व्यवस्था का पालन नही करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। ध्यान रहे होलिका दहन एवं होली पर्व के दौरान हुडदंग करने वालों पर होगी सक्त कार्यवाही। बच्चों की चल रही परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजे संचालक एवं तेज ध्वनियों का प्रयोग करने वाले जो शासन द्वारा जारी किये गए गाईड लाईन का पालन नही करते है तो उनके खिलाफ कोलाहल अधीनियम के तहत की जायेगी कार्यवाही। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें साथ ही शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर वाहन जप्ती के साथ लायसेंस निरस्तिकरण की कार्यवाही की जाएगी।

आप सभी से अपील होली का पर्व रंगों का त्यौहार है। अमन और भाईचारा के साथ अपनों एवं अपने परिवार के साथ इस पर्व को खुशी से मनाएं। किसी प्रकार के अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था निर्मित करने वाले उपद्रवियों से बचे।

✳️ क्या करें एवं क्या ना करें –

👇

▶️ केवल हर्बल रंगों का उपयोग करें, जिससे किसी को नुकसान न हो।

▶️ वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।

▶️ आपकी सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम का सहयोग करें।

▶️ एक-दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करे।

▶️ होली के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन न करें।

▶️ किसी पर जबरदस्ती रंग न लगाएं और उसके व्यक्तिगत अधिकारों का सम्मान करें।

▶️ ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करें।

▶️ होलिका दहन को सुरक्षित स्थान पर करें और बिजली के खम्भों एवं तारों से होलिका दहन को दूर रखें।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!