होटल में खाने के लिए बुला कर युवती का रेप, युवती के साथ बलात्कार कर बनाया फोटो वीडियो… उत्तरप्रदेश: फरीदाबाद में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने युवती के साथ बलात्कार कर युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जिसके आधार पर आरोपी युवती को 2 वर्ष तक ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी ने शादी का हवाला देकर युवती के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करवाया। इतनी ही नहीं आरोपी 2 वर्षों तक युवती का शोषण करता रहा। पलवल शहर निवासी युवती ने थाने पहुंच शिकायत देते हुए बताया कि 2023 में उसकी मुलाकात पलवल निवासी प्रवीण से हुई थी। जिसके साथ दोस्ती गहराती चली गई। इसी जान–पहचान के बीच प्रवीण ने युवती पृथला की एक कम्पनी में काम दिलवा दिया था। दोनो के बीच दोस्ती बढ़ी और फोन पर बातें भी होती थी। एक दिन प्रवीण ने युवती को होटल में खाने पर बुलाया। जिस पर युवती प्रवीण के साथ चली गई। युवती के अनुसार होटल में धोखे से प्रवीण ने खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। जिसके बाद युवती के अचेत होने का फायदा उठा कर प्रवीण ने युवती का रेप कर उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो के आधार पर प्रवीण युवती को परेशान करने लगा। 2 वर्षों तक आरोपी युवती का शोषण करता रहा। इस बीच जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे शादी का भरोसा दिला कर गर्भपात करवा दिया। इसके बाद शादी करने से मना कर दिया। युवती की शिकायत पर पलवल थाना पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर कैसे बल्लभगढ़ सिटी थाना पुलिस को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। Post Views: 157 Please Share With Your Friends Also Post navigation मुंबई में शिक्षिका का हैरान करने वाला कांड! 14 साल के छात्र को करती थी अश्लील वीडियो कॉल… बेरहम मां ने बच्चे को जन्म देकर नवजात का गला घोंटा, फिर लाश को थैली में भरकर यहां लगाया ठिकाने