दिनेश बारी, लखनपुर की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग का 100 दिवसीय अभियान 7 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। इसी को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पीएस मार्को के निर्देशानुसार, लखनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी प्रसाद द्वारा विकासखंड में 7 दिसंबर से शुरू होने वाले अभियान के तहत टीबी, कुष्ठ, एनसीडी (गैर-संचारी रोग) एवं मलेरिया जांच अभियान की तैयारी के लिए सभी सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, आरएचओ, एमटी, और बीसी को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही, पिछले माह सेवानिवृत्त हुए देवराज सिंह (एनएमए) और श्रीमती मुन्नी मुखर्जी (एनपीएस) को फूल-माला पहनाकर औपचारिक विदाई दी गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी प्रसाद ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पीपीओ (पेंशन से संबंधित दस्तावेज) प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ. पीएस केरकेट्टा, डॉ. रेखा प्रसाद, बीपीएम श्रीमती साधना लकड़ा, वीडियो श्रीमती सी. नागवंशी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अकाउंटेंट अंशु कुमार मिंज का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया। Post Views: 194 Please Share With Your Friends Also Post navigation पैदल चल रही 9वीं की छात्रा को बोलेरो वाहन चालक ने लिया चपेट में हुई मौत, 3 बाल बाल बचे व्यवस्था में खामियां मिलने पर समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार