स्कूल में छात्रों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, 78 बच्चों को लगाना पड़ा एंटी-रेबीज इंजेक्शन, सरकारी स्कूल के कारनामे से मचा हड़कंप… बलौदाबाजार : 29 जुलाई को हुआ हादसा, बच्चों ने दी जानकारीघटना 29 जुलाई की है। दोपहर के समय जब स्कूल में जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाएं बच्चों को खाना परोस रही थीं, तभी एक आवारा कुत्ता किचन के पास रखी सब्जी को मुंह मार गया। कुछ बच्चों ने यह देखा और तुरंत शिक्षकों को बताया। शिक्षकों ने समूह की महिलाओं को बच्चों को यह सब्जी परोसने से सख्त मना किया, लेकिन महिलाओं ने यह कहकर मना कर दिया कि “कुत्ते ने कुछ नहीं खाया।” इसके बाद 84 बच्चों को वही सब्जी परोस दी गई। पालकों ने जताया विरोध, अस्पताल पहुंचाए गए बच्चे बच्चों ने जब घर जाकर इस घटना की जानकारी दी तो पालक भड़क उठे। अगले दिन पालक, ग्राम शाला समिति अध्यक्ष झालेंद्र साहू के साथ स्कूल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद वे पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्रभारी डॉ. वीणा वर्मा ने 78 बच्चों को एंटी-रेबीज वैक्सीन का डोज लगाया। विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, जांच की मांग घटना के सामने आने के बाद विधायक संदीप साहू ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। अधिकारियों ने लिया संज्ञान, स्कूल में खाया खाना मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 अगस्त को एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा सहित कई अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों, पालकों, शिक्षकों और समिति के सदस्यों से बातचीत की और खुद भी स्कूल में बना भोजन खाया। Post Views: 124 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : आरक्षक निकला शातिर ठग, एसपी बनकर 2.5 करोड़ की ठगी,ऐसे करता था बिजनेसमैन व बिल्डरों से उगाही CG Viral Video : मीना बाजार के झूले में बड़ा हादसा, 100 फीट की ऊंचाई पर महिला फंस गयी झूले में, फिर इस तरह किया गया रेस्क्यू