सूरजपुर/ पप्पू जायसवाल / 09 अक्टूबर 2024 प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से राज्य स्तरीय जल जगार महोत्सव का आयोजन धमतरी जिले के गंगरेल ग्राम में स्थित रवि शंकर जलाशय में 5 एवं 6 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में अध्यनरत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी साक्षी गुप्ता पंचायत मंत्री की हैसियत से जल सभा को संबोधित किया। साक्षी ने सूरजपुर जिले के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की गिरते हुए जल स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त की है तथा यह प्रस्ताव रखा कि गांव से लेकर शहरों तक स्थित विभिन्न जल स्रोतों का संरक्षण करते हुए हमें वृक्षारोपण पर जोर दिया जाना चाहिए। जल सभा में उपस्थिति लगभग 50 महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पदों का दायित्व निर्वहन करते हुए पक्ष व विपक्ष के माध्यम से स्वस्थ बहस एवं चर्चा के फल स्वरुप जल संरक्षण संबंधी प्रस्ताव को आम सहमति से पारित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय द्वारा अपने गृह ग्राम के अनुभवों को साझा करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों के साथ जल की भूमिका, संकट एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा किया। छात्र की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू एवं समस्त प्राध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। Post Views: 298 Please Share With Your Friends Also Post navigation महुली पहाड़पारा और साकेत पारा में सोलर प्लांट लाइट खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर चलती स्कूटी में लगी आग, स्कूटी सवार ने कूदकर बचाई जान