रायपुर । रायपुर रेंज में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार, म्यूल बैंक अकाउंट धारकों एवं ठगी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एक व्यापक जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी रेड कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

इस रेड में कुल 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो साइबर अपराधों में शामिल थे। इससे पहले भी 98 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। इन आरोपियों के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में कुल 930 साइबर अपराध के मामले दर्ज थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बैंक खातों में ठगी की 1.06 करोड़ रुपये की राशि को होल्ड किया गया है।

कार्यवाही का स्वरूप

रायपुर रेंज के थाना टिकरापारा, सिविल लाइन, गंज, कोतवाली, आजाद चौक में साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक ट्रांजैक्शन, संदिग्ध खातों, डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क और अन्य साइबर अपराधों से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया।

बड़ी संख्या में पुलिस बल की भागीदारी

इस कार्रवाई में रायपुर के विभिन्न थाना, रेंज साइबर थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की 20 से अधिक टीमें गठित की गईं। लगभग 200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस ऑपरेशन में शामिल रहे। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं, जो इन बैंक खातों के जरिए ठगी करने में शामिल थे।

प्रमुख केस विवरण:

थाना आजाद चौक – इंडियन ओवरसीज बैंक के 21 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज (अपराध क्रमांक 78/25, धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 BNS)।
थाना गंज – कर्नाटका बैंक के 41 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज (अपराध क्रमांक 79/25)।
थाना टिकरापारा – रत्नाकर बैंक के 54 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज (अपराध क्रमांक 229/25)।
थाना कोतवाली – कोटक महिंद्रा बैंक के 41 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज (अपराध क्रमांक 45/25)।
थाना सिविल लाइन – बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 128 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज (अपराध क्रमांक 129/25)।
ठगी का नेटवर्क और आगे की कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी बैंक खातों को किराए पर देते थे या ठगी की रकम पर 10 से 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे। बैंक खातों में असामान्य ट्रांजैक्शन की जानकारी लगातार बैंकों से प्राप्त की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिया है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

इस ऑपरेशन की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए रायपुर पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। इस मामले में आगे भी गहन जांच जारी रहेगी और पीड़ितों के धन को वापस दिलाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!