क्रांति कुमार रावत उदयपुर की खास रिपोर्ट सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत पेंडरखी संकुल में दो दिवसीय खेल उत्सव और बाल मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत पेंडरखी के सरपंच श्री कलम साय ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प और नारियल अर्पित कर किया। खेल उत्सव का पहला दिन: बच्चों का जोश पहले दिन प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने खो-खो, जलेबी दौड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, और मटका फोड़ जैसे रोचक खेलों में भाग लिया। इस आयोजन में प्राथमिक शालाओं पेंडरखी, पहाड़कोर्जा, जरहाडॉड़, झिंगझरिया, बकोई, मुनदाराडाड़ और खुज्जी के विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भागीदारी की। वहीं, माध्यमिक स्तर पर पेंडरखी माध्यमिक शाला के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन बाल मेला: स्वाद और उत्साह का संगम बाल मेले के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। बकोई ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सविता तिर्की ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बच्चों ने गुपचुप, चाट, मूंगोड़े, भेलपुरी, गुब्बारे, भजिया, और चाय की स्टॉल लगाकर आयोजन में रंग भर दिया। सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंत में खेलों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र, मेडल, और मोमेंटो प्रदान किए गए। बाल मेले के स्टॉल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट उपस्थिति इस आयोजन में सरपंच श्री कलम साय, बकोई सरपंच श्रीमती सविता तिर्की, संकुल समन्वयक डॉ. सुनील कुमार यादव, शिक्षकगण सुगंध सिंह, प्रदीप कुजूर, रेखा भगत, साकेत शर्मा, मंजुला यादव, अग्नित सिंह, सलमोन केरकेट्टा, राकेश पाटले, बलिंदर सिंह, छोटेलाल दास, संजय रजवाड़े, मनोहर टोप्पो, लक्ष्मीनारायण देवांगन के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, पंचगण, पालकगण, एसएमसी सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यह आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ ग्रामीण संस्कृति को सशक्त बनाने का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है। Post Views: 257 Please Share With Your Friends Also Post navigation सुशासन के एक वर्ष: उदयपुर में कृषक प्रशिक्षण व सम्मान समारोह आयोजित नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी का बारी समाज ने किया भव्य स्वागत