सनी देओल की वापसी – ‘बॉर्डर 2’ का जबरदस्त फर्स्ट लुक, फैन्स में मचा उत्साह… नई दिल्ली। 15 अगस्त 2025 को बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने अपने फैंस को आज़ादी के जश्न पर खास तोहफा दिया। 28 साल पहले रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ (1997) की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर में सनी आर्मी यूनिफॉर्म में बंदूक पकड़े, आंखों में गुस्सा और चेहरे पर जंग का जज़्बा लिए नज़र आ रहे हैं। उनका लुक देखकर ही साफ है कि यह फिल्म एक बार फिर देशभक्ति और एक्शन का शानदार संगम बनने जा रही है। ‘गदर 2’ के बाद फिर इतिहास दोहराने की तैयारी‘गदर 2’ से रिकॉर्डतोड़ वापसी करने के बाद सनी देओल अब ‘बॉर्डर 2’ के जरिए फैंस को एक और देशभक्ति से लबरेज़ कहानी देने वाले हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह है और अनाउंसमेंट के कुछ ही घंटों में पोस्टर वायरल हो गया है। क्यों है खास ‘बॉर्डर 2’?1997 की ‘बॉर्डर’ भारत-पाक युद्ध (1971) पर आधारित थी और उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। ‘बॉर्डर 2’ में एक बार फिर देश की सरहद पर सैनिकों की वीरता और बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी। मेकर्स ने खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस पर इसकी घोषणा की, जो फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं। Post Views: 113 Please Share With Your Friends Also Post navigation Saiyaara Movie Review : ‘सैयारा’ देखने के बाद थिएटर में ही शुरू हो गया कपल, किसी ने रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल, देखिए वीडियो ‘शस्त्र उठाओ पार्थ…’ ‘कुरुक्षेत्र’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगी 18 दिन और 18 योद्धाओं की कहानी