SANDIP LAKDA
SANDIP LAKDA

AMBIKAPUR- सरगुजा जिले के सीतापुर के बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना के तहत मैनपाठ के लुरैना में बनाए जा रहे पानी टंकी फाउंडेशन के नीचे संदीप का शव बरामद किया है। इस हत्या के मामले में ठेकेदार सहित 6 आरोपी शामिल हैं, जिनमें से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 2 मुख्य आरोपी फरार हैं।

संदीप लकड़ा 7 जून से लापता था, और उनकी पत्नी और परिजनों ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया थी। इसके बाद परिजनों ने आदिवासी समाज के साथ थाने का घेराव किया, तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले को सुलझाने में सफलता पाई है, और चार आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। आरोपियों ने बताया कि संदीप लकड़ा को जल जीवन मिशन के तहत बनाए जा रहे गड्ढे में दफना दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने खुदाई शुरू की और 6 घंटे बाद शव बरामद किया गया।

इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है, और मुख्य ठेकेदार सहित 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!