संदीप लकड़ा हत्याकांड: पुलिस ने बरामद किया शव, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार AMBIKAPUR- सरगुजा जिले के सीतापुर के बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना के तहत मैनपाठ के लुरैना में बनाए जा रहे पानी टंकी फाउंडेशन के नीचे संदीप का शव बरामद किया है। इस हत्या के मामले में ठेकेदार सहित 6 आरोपी शामिल हैं, जिनमें से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 2 मुख्य आरोपी फरार हैं। संदीप लकड़ा 7 जून से लापता था, और उनकी पत्नी और परिजनों ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया थी। इसके बाद परिजनों ने आदिवासी समाज के साथ थाने का घेराव किया, तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले को सुलझाने में सफलता पाई है, और चार आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। आरोपियों ने बताया कि संदीप लकड़ा को जल जीवन मिशन के तहत बनाए जा रहे गड्ढे में दफना दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने खुदाई शुरू की और 6 घंटे बाद शव बरामद किया गया। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है, और मुख्य ठेकेदार सहित 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक AMBIKAPUR - रोहित शाह ने बताया कि थाना सीतापुर में संदीप लकड़ा का गुम इंसान कायम हुआ था 07 जून के बाद से उसका ट्रेस नहीं मिल रहा था प्रकरण में जांच के दौरान अपहरण का मामला भी सीतापुर थाना में दर्ज किया गया इसकी भी जांच की गई इस दौरान पाया गया की संदीप लकड़ा को मैनपाट में दफनाकर इसके उपर कंस्ट्रक्शन का काम किया गया। शव को बरामद कर लिया गया है मामले में कुल 6 आरोपी शामिल है इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है 2 आरोपी फरार है इनका तलाश जारी है। Post Views: 691 Please Share With Your Friends Also Post navigation अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का किया निरीक्षण जबरन दुष्कर्म के मामले में उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को किया गया गिरफ्तार