विदाई की भावनात्मक घड़ी में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने साझा किए यादगार पल फुलचूही। शासकीय हाई स्कूल फुलचूही में विदाई समारोह सह वार्षिक महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में व्याख्याता विपिन गहवई ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, “विदाई जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, जो हर किसी के जीवन में आता है। कुछ पल ऐसे होते हैं जो हमें भावविभोर कर देते हैं और जीवनभर यादगार बन जाते हैं। आज का यह पल भी हमारे जीवन की स्मृतियों में हमेशा संजोया रहेगा।” विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविशाल सिंह ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कनिष्ठ और वरिष्ठ विद्यार्थियों के बीच आपसी मेल-जोल को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, “भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन को खुलकर जीने का अवसर मिलता है।” शिक्षकों ने दिया प्रेरणादायी संदेश व्याख्याता नीलिमा खलखो और रामेश्वर राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने इसे विद्यालय का एक अनूठा प्रयास बताया और कहा कि इस परंपरा को आगे भी जारी रखना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ साथियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया और बैच लगाकर उनका अभिनंदन किया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए विद्यालय में बिताए अनमोल पलों को याद किया Post Views: 256 Please Share With Your Friends Also Post navigation कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी CG : कॉपी जांच के बहाने छात्राओं से करता tha ‘बैड टच’… सुनाता था अश्लील गानें, पढ़ें कलयुगी टीचर के कारनामें