छत्तीसगढ़ – गरियाबंद ज़िले के ग्राम कोचबाय में आयोजित बिनोबा भावे जयंती पर डॉ सत्यजीत साहू ने कहा कि एकता परिषद के कार्यकर्ताओं और ग्रामसभा के प्रयासों से शराबमुक्त और वनअधिकार दावा मुक्त ग्राम बन पाया है। उन्होंने ग्राम वासियों को सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। प्रयोग आश्रम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सीताराम सोनवानी ने कहा कि विश्व शांति और न्याय के लिए एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल राजा जी कनाडा में पदयात्रा कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में भी सांकेतिक यात्रा आयोजित की जाएगी। एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा ने ज़िले के ग्रामवासियों को एकता परिषद के पैंतीसवीं वर्षगाँठ को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने शोभायात्रा का आयोजन किया और बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा और सभा में बड़ी संख्या में परिक्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया।सभा को उड़ीसा से आई डाली दीदी, प्रयोग आश्रम के सचिव कृष्ण प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष निर्मला दीदी ने भी संबोधित किया और बिनोबा जयंती की बधाई दी . एकता परिषद के सेवाकार्य की दोस्त और प्योर संस्था की टीम संयोजक सुनील शर्मा, सुरज दुबे और एडवोकेट संतोष ठाकुर ने सराहना की और शोभायात्रा में शामिल हुए. विशेष अतिथि के रूप में एकता परिषद युरोप के मैगी बहन और युरी भाई कार्यक्रम मे शामिल हुए.ग्राम कोचबाय के सरपंच इंद्राणी जगत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया . नूरानी जैन ,मंगलु जगत ,केसरी सेन ,चित्रलेखा दीपी जगत हिरोंदी ,जाली ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. Post Views: 581 Please Share With Your Friends Also Post navigation जमगला में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हुए बच्चों में पोषण की सही स्थिति और कुपोषण विषय पर जनजागरूकता वजन त्यौहार का उद्देश्य