धान खरीदी केंद्र चलो अभियान: जनपद उपाध्यक्ष ने अमेरा समिति का किया औचक निरीक्षण दिनेश बारी, लखनपुर की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत बुधवार, 4 दिसंबर को लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने अमेरा आदिम जाति सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से उनकी समस्याएं और हाल-चाल जाने। किसानों ने शिकायत की कि समिति द्वारा लेबर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे कांटा-तौल, बोरा सिलाई और फड़ में धान छांटने का पूरा काम किसानों को खुद करना पड़ रहा है। इसके अलावा, किसानों के लिए पानी की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इन खामियों पर जनपद उपाध्यक्ष सिंह देव ने समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि लेबर चार्ज का भुगतान किसानों को चेक के माध्यम से किया जाए। किसानों ने बताया कि धान की खरीदी ₹2300 प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं। इस दौरान सत्येंद्र राय, अजर राम चौधरी, कई जनप्रतिनिधि और दूर दराज से आए किसान उपस्थित रहे। Post Views: 182 Please Share With Your Friends Also Post navigation स्वास्थ्य विभाग का 100 दिवसीय अभियान: स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण गुम इंसान की त्वरित पतासाजी: सूरजपुर पुलिस ने 28 परिवारों में लौटाई खुशियां