रायपुर। चार महीनों से वेतन से वंचित मनरेगा कर्मचारी 3 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के माध्यम से अपनी पीड़ा सरकार को अवगत कराएंगे. 26 व 27 मार्च को जिले में कर्मचारी हड़ताल में रहेंगे. 27 मार्च को सभी जिलों मे रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. 28 मार्च को राज्यस्तरीय हड़ताल आयोजित कर रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे. छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सिंह क्षत्री ने बताया कि हड़ताल के लिए जनपद जिलों में ज्ञापन सौंपा जा चुका है. बीते एक साल में मनरेगा कर्मचारी मानव संसाधन लागू कराने संघर्ष करते रहे. कमेटी भी बनी जिसे 15 दिवस में रिपोर्ट सौंपना था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते निर्णय नहीं हुआ. इसके विपरीत मनरेगा के कार्यो के अलावा कर्मचारियों पर पीएम आवास, पीएम जनमन, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य विभागों के भी कार्य लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के शासन स्तर से तय सभी लक्ष्यो को मनरेगा कर्मचारियों ने अपना पसीना बहाकर दिन-रात कड़ी मेहनत कर पूरा किया है. इन्हें विगत चार माह से वेतन भी नहीं दिया गया. 26 मार्च से प्रदेश भर के 12 हजार मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश स्तर पर 28 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा. Post Views: 222 Please Share With Your Friends Also Post navigation पुलिस ने गांजा, कार, मोबाइल सहित 23 लाख का माल किया जब्त महामाया कुंड में मिले 30 मृत कछुए….वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी